फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- कमालगंज । मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय की नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में शनिवार को उत्साह, ऊर्जा और भावनाओं से सराबोर फ्रेशर पार्टी तथा फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिवार में कदम रखते हुए आत्मविश्वास और जोश से भरा परिचय प्रस्तुत किया, वहीं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे समारोह को जीवंत और यादगार बना दिया। दूसरी ओर, पासआउट विद्यार्थियों के लिए आयोजित फेयरवेल समारोह में भावुक क्षणों का सृजन हुआ, जब उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों, शिक्षकों के स्नेह और साथियों के साथ बिताई यादों को साझा किया, जिससे सभागार में संवेदनाओं का विशेष माहौल बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह, चेयरपर्सन डॉ. अनीता यादव, कुलपति डॉ. रंगनाथ मिश्र, कुलसचि...