पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पीलीभीत। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में एम पैक्स सदस्यता अभियान की बैठक लेकर नए सदस्य बनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। जनपद को मिले लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई। पिछले दिनों सहकारिता राज्य मंत्री ने दो सितंबर को लखनऊ में बैठक लेकर एम-पैक्स में सदस्यता अभियान पर चर्चा की, जिसमें सभी बैंकों के सचिव, बैंक सभापतियों एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 12 सितंबर से एक महीने तक प्रत्येक एम-पैक्स में अभियान चलाकर नए सदस्य बनाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सहकारी बैंक के चेयरमैन सत्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में एम-पैक्स सदयता अभियान की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता महाभियान के लिए ब्लाक ललौरीखेड़ा से संबद्ध समितियों को 5400 नए सदस्य बनाने, ब्लाक अमरिया से संबद्ध समितियों को 5750 नए सदस्य बनाने, ब्लाक मरौर...