गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मल्टीपल एंट्री-एग्जिट की व्यवस्था सत्र 2025-26 से ही लागू होगी। इसे लागू करने को लेकर तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं। नई व्यवस्था के तहत अब दूसरे विश्वविद्यालयों के इच्छुक विद्यार्थी किसी भी पाठ्यक्रम में किसी भी कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। विद्यार्थी को पहले से अर्जित क्रेडिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। एनईपी-2020 में मल्टीपल एंट्री व मल्टीपल एग्जिट की व्यवस्था दी गई है। इसके तहत कोई भी विद्यार्थी पाठ्यक्रम को बीच में छोड़ सकेगा और एक निश्चित अंतराल के बाद फिर से प्रवेश ले सकेगा। यही नहीं, बीच में ही वह संस्थान भी बदल सकेगा। यदि संबंधित विभाग में सीट खाली है तो उसके सापेक्ष उसे प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन फॉर्म का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। ...