समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- पटना। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से नौवीं और 11वीं कक्षा की सभी विषयों की किताबों में बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत नई किताबें बाजारों में आएंगी, जिसे स्कूलों में फॉलो किया जाएगा। परिषद द्वारा इन नवीनतम पाठ्यपुस्तकों को तैयार करने का कार्य जारी है। नए सत्र से न केवल नई किताबें लागू होंगी, बल्कि पाठ्यक्रम के कुछ कंटेंट में भी बदलाव किया जाएगा। कुछ अपडेटेड जानकारियां जोड़ी जाएंगी। कुछ अध्याय हटाए जा सकते हैं। नई किताबों में आवश्यकतानुसार नई चीजों और विषयवस्तु को जोड़ा जाएगा। इस संशोधन का उद्देश्य पाठ्यक्रम को और अधिक समकालीन, प्रासंगिक व छात्र-हितैषी बनाना है। वर्तमान सत्र में चार कक्षाओं की किताबें बदली थीं : सत्र 2024-25 में परिषद ने कक्षा तीन और कक्षा छह क...