हल्द्वानी, फरवरी 25 -- भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने मंगलवार को भीमताल में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को नए सत्र से पहले भवन तैयार कर हैंडओवर करने को कहा। सीडीओ पांडे ने बताया कि कार्यदायी संस्था को फरवरी में भवन हैंडओवर करना था, लेकिन अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। अब संस्था को नया सत्र शुरू होने से पहले भवन का कार्य पूरा करने को कहा गया है। बताया कि अभी विद्यालय की सुरक्षा दीवार नहीं बनी है। दो ब्लॉक में से एक में रैंप नहीं बना है। वहीं प्रार्थना स्थल भी तैयार नहीं किया गया है। विद्यालय को जाने वाली सड़क पर अत्यधिक ढलान है। इसे कम करने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया है। कार्यदायी संस्था को जल्द निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के लिए निर्देशित किया गया...