गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- अमेठी। फुरसतगंज में स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कई नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने जा रहा है। ये कोर्स मुख्य रूप से एविएशन मैनेजमेंट, ड्रोन तकनीक और आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े होंगे। इन नए पाठ्यक्रमों की घोषणा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान की गई थी। जिसके बाद अब इन्हें शुरू करने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। देश का इकलौता विमानन विश्वविद्यालय होने के नाते राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय लगातार अपने शैक्षणिक दायरे का विस्तार कर रहा है। विमानन क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं और रोजगार के अवसरों को देखते हुए विश्वविद्यालय अब मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी आधारित कोर्स शुरू करने जा रहा है। नए सत्र से एमबीए इन एविएशन मैनेजमेंट एंड लॉजिस्टिक्स तथा एमबीए इ...