चंदौली, जनवरी 7 -- चंदौली, संवाददाता। नए सत्र में स्कूल खुलते ही परिषदीय विद्यालयों पढ़ने वाले बच्चों के हाथों में नई पुस्तकें होगी। कारण की नए सत्र शुरू होने से दो महीने पहले से ही जिले में पुस्तकों की खेप पहुंचने लगी है। अब तक दो खेप में जिले को तीन लाख से ज्यादा पुस्तकें मिल चुकी है। पुस्तकों को बीएसए दफ्तर के बगल में स्थित भंडार कक्ष में रखवाया जा रहा है। पुस्तकों को गठन समिति की ओर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी बीआरसी पर भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा से जुड़ी हर सुविधाएं उपलब्ध करयी जा रही हैं। ताकि गरीबों के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर ...