बलरामपुर, फरवरी 11 -- उतरौला, संवाददाता। लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने नव निर्मित राजकीय इंटर कालेज पेड़रिया मिर्जापुर में 2025-26 में शैक्षणिक संचालन प्रारंभ कराने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग देवी पाटन मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। दिए गए पत्र में कहा है कि विकास खंड उतरौला के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत पेड़रिया के 25 किमी की परिधि में कोई भी राजकीय माध्यमिक विद्यालय नहीं है। जिससे इस क्षेत्र का ड्राप आउट अनुपात भी अधिक रहता है। 12 वर्ष के बाद मई 2024 में भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही जनवरी 2025 में माध्यमिक शिक्षा विभाग को शत प्रतिशत हस्तांतरण भी हो चुका है। श्री गद्दी ने नए सत्र में यहां पर शैक्षणिक कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है। उन्...