मोतिहारी, नवम्बर 19 -- मोतिहारी। शैक्षणिक सत्र 2026-27 की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है, ताकि नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन से ही बच्चों के हाथों में किताबें हों। विभाग ने स्कूलों में समय पर पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने को प्राथमिकता में रखते हुए प्रारंभिक चरण में ही पुस्तक आपूर्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिले के विभिन्न ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) पर किताबों की खेप पहुंचनी शुरू हो गई हैं। पुस्तकों की आपूर्ति के लिए जिले से करीब 9 लाख से अधिक बच्चों के लिए डिमांड भी भेजी जा चुकी है। सीआरसी से स्कूलों में होगी सीधी आपूर्ति : पिछली बार के अनुभव से सबक लेते हुए इस बार पुस्तक वितरण की प्रक्रिया में भी बदलाव किए जाने की योजना है। बीआरसी के माध्यम से की जाने वाली पारंपरिक व्यवस्था को हटाकर अब क्लस्टर रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) के सहयोग से सी...