सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही जहां एक ओर शिक्षा विभाग बच्चों के नामांकन को लेकर विशेष अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले के करीब एक दर्जन बेसिक विद्यालय ऐसे हैं जहां एक भी नया नामांकन नहीं हुआ है। इस स्थिति ने विभागीय दावों और प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षा विभाग का दावा है कि जनपद में करीब 20 हजार बच्चों का नामांकन इस सत्र में हुआ है, लेकिन कुछ स्कूलों में शून्य नामांकन की स्थिति चिंताजनक है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष नामांकन अभियान का असर इन स्कूलों में नहीं दिख रहा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कुछ विद्यालयों में या तो अभियान सही तरीके से नहीं चलाया गया या फिर स्थानीय स्तर पर जागरूकता की कमी रही।विभागीय अधिकारियों की माने तो मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे स्कूलों की सूची ...