नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली। दिल्ली में नया सचिवालय बनाने की तैयारी में जुटी सरकार ने स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है। राजधानी में छह स्थानों को सचिवालय के लिए चिह्नित किया गया है। दिल्ली सरकार ने लैंड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट से सभी के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। नए सचिवालय की जमीन पर किसी तरह के विवाद से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। एक बार स्टेट्स रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली सरकार इंटिग्रेटेड सचिवालय के लिए जगह तय करेगी। नया सचिवालय बनाने के लिए छह स्थानों को चिह्नित किया गया है। इनमें गुलाबी बाग में 80 एकड़ जमीन, खैबर पास में 40 एकड़, राजघाट पावर प्लांट पर 45 एकड़, आईपीजीसीए गैस टरबाइन के पास 30 एकड़, आईपी डिपो रिंग रोड पर 17.5 एकड़ और आईटीओ पर ट्वीन टावर पर 4.5 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इनमें से दिल्ली सरकार आईपी बस डिपो वाली जगह पर सच...