वाराणसी, जुलाई 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए वाराणसी नगर निगम लगातार प्रयासरत है। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुधवार को सात नई ट्रैक्टर ट्रॉली और 36 डीपी कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महापौर ने कहा कि नए संसाधनों से कचरा संग्रहण और परिवहन की प्रक्रिया में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इससे शहर के कोने कोने तक सफाई सेवाएं बेहतर ढंग से पहुंच सकेंगी। नगर निगम की टीम को निर्देश दिए कि इन संसाधनों का प्रभावी उपयोग करते शहर स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में कमी न आने दें। इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, उपसभापति नरसिंह दास, वरिष्ठ पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया, सिन्धु सोनकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा सुरेन्द्र कुमार चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रविच...