कोडरमा, जनवरी 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही जिले के लिए सकारात्मक संकेत उभरकर सामने आ रहे हैं। चाहे सामाजिक या राजनीतिक परिस्थितियों में बड़ा बदलाव हो या न हो, लेकिन आर्थिक गतिविधियों में तेजी और कृषि क्षेत्र के मजबूत होने के योग स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि आने वाला संवत्सर जिले सहित पूरे क्षेत्र के लिए समृद्धि का संकेत लेकर आएगा। ज्योतिषाचार्य मनी बाबा के अनुसार, आगामी 19 मार्च से नया संवत्सर प्रभाव में आएगा, जिसके साथ ही "ब्रह्मांडीय सत्ता" का पुनर्गठन होगा। ग्रह-नक्षत्रों की नई स्थिति का असर न सिर्फ देश-दुनिया पर, बल्कि आम लोगों के जीवन, व्यापार और खेती पर भी देखने को मिलेगा। इस नए संवत्सर में देवगुरु बृहस्पति को राजा का पद प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक और कृषि ...