देवरिया, अक्टूबर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। डेंगू कम नहीं हो रहा है। हर रोज मरीज मिल रहे हैं। नए संदिग्ध दो मरीज मिले हैं। उनका मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में इलाज चल रहा है। एलाइजा जांच के लिए ब्लड का सेम्पल भेजा गया है, जबकि एक मरीज के स्वस्थ होने पर शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। अब तक डेंगू वार्ड में 50 मरीज आ चुके हैं। बारिश के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है। इन दिनों गैर प्रांत, प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले तथा स्थानीय स्तर पर भी मरीज मिल रहे हैं। मदनपुर क्षेत्र के महुई निवासी बबीता देवी 40 पत्नी शैलेष शहर के न्यू कालोनी मोहल्ले में किराए के मकान में रहती हैं। वह दस दिन से बुखार, शरीर व सिर दर्द से पीड़ित हो गईं। प्राइवेट में इलाज कराने के बाद आराम नहीं मिलने पर बुधवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। लक्षण के आधार पर मेडिकल ...