बस्ती, नवम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानूनों में किए गए बदलाव के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसो. बस्ती ईकाई ने डीएम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। केंद्र सरकार की ओर से किए गए श्रम कानूनों में संशोधन को वापस लिए जाने की मांग किया है। सीटू नेता कामरेड केके तिवारी की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य काफी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद फुजैल व सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। का. केके तिवारी ने कहा कि श्रम कानूनों में किए गए मौजूदा बदलाव श्रमिकों के अधिकारों और हितों के विरुद्ध हैं। इससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ जा...