बिहारशरीफ, जनवरी 20 -- नए श्रम कानून के विरोध में 13 को एमआर करेंगे हड़ताल रामचंद्रपुर में मेडिकल प्रतिनिधियों ने बैठक में की समस्याओं पर चर्चा फोटो : एमआर : रामचंद्रपुर में मंगलवार को अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति तय करते बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के प्रतिनिधि व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नए श्रम कानून के विरोध में 13 फरवरी को सभी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इसकी सफलता को लेकर रामचंद्रपुर में मंगलवार को बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के प्रतिनिधियों व नेताओं ने बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से आंदोलन करने की रणनीति तय की। फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक ज्ञान शंकर मजूतदार ने कहा कि एमआर का हर स्तर पर शोषण किया जा रहा है। इस संबंध में...