हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला में जिला मुख्यालय पर बैंककर्मियों ने नए श्रम कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा पर आयोजित इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने पूरे दिन काला फीता बांधकर कार्य किया। आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के राज्य संगठन यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी दोपहर भोजनावकाश में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारे लगाते हुए नए लेबर कोड को काला श्रम कानून करार देते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। वरिष्ठ बैंककर्मी नेता और यूनियन के जिला मंत्री राकेश पांडेय ने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव स्वतंत्र भारत में मजदूरों के अधिकारों पर सबसे संगठित और खतरनाक ...