शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- एआईडीईएफ के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर ओसीएफ शाहजहांपुर के कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए चार श्रम कानूनों के विरोध में ब्लैक बैज लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पी.के. यूनियन के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि नए लेबर कोड मजदूरों की आवाज दबाने का प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों से जॉब सिक्योरिटी कमजोर होगी, हड़ताल के अधिकार पर रोक जैसी शर्तें मजदूरों के हितों पर सीधा हमला हैं। रिज़वान ने 12 घंटे की संभावित ड्यूटी व्यवस्था को अत्यंत चिंताजनक बताया और कहा कि यूनियन मजदूरों की ताकत है, जिसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूर अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे और किसी भी दमन के आगे पीछे नहीं हटेंगे। विरोध कार्यक्रम में मो. नसीम, मुकेश भारती,...