सिद्धार्थ, मार्च 2 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम।कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर जनपद के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास से बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। नए शैक्षिक सत्र से 300 और विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित होने लगेंगी। राज्य परियोजना कार्यालय से जल्द ही स्मार्ट क्लास कक्षाएं संचालित किए जाने के लिए उपकरण भिजवा दिए जाएंगे। जनपद के सभी ब्लॉकों में पूर्व से चयनित 365 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही है। इनमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी शामिल होंगे। परिषदीय विद्यालयों में इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनिटरिंग के तहत स्मार्ट क्लास सेटअप लगाए जाने के तहत द्वितीय चरण में जनपद के तीन सौ परिषदीय विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित होंगी। सरकारी विद्यालयों ...