लखीमपुरखीरी, अप्रैल 6 -- गोला गोकर्णनाथ। शनिवार को श्री हरपाल सिंह मेमोरियल एकेडमी में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर पेरेंट ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में नये शैक्षणिक सत्र में छात्रों के शैक्षणिक और नैतिक विकास के लिए विद्यालय की योजनाओं, नीतियों तथा शिक्षण पद्धति से अभिभावकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कॉल्विन तालुकदार कॉलेज लखनऊ के प्राध्यापक सच्चिदानन्द, एकेडमिक ट्रेनर, कन्नौज पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अपर्णा अवस्थी और विद्यालय के प्रबंध निदेशक अभय प्रताप सिंह ने दीप जला कर की। प्रधानाचार्या डॉ आशा तिवारी ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणामों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी की सभी को जानकारी दी। इसके बाद विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने पॉवर प्...