मैनपुरी, जून 28 -- सरकार के निर्देश पर स्कूलों को मर्ज करने की कार्रवाई तेजी से पूरी की जा रही है। मैनपुरी जनपद के 1900 से अधिक स्कूलों में से 943 स्कूल ऐसे निकले हैं जो सरकार की मर्ज नीति के दायरे में आ गए हैं। यह ऐसे स्कूल हैं जहां 50 से कम छात्र संख्या है। इन स्कूलों को एक किमी के दायरे में निकटवर्ती स्कूलों से मर्ज किया जाएगा। सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों को मर्ज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत मैनपुरी के बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची बनाई तो यह सूची 943 पर पहुंच गई। अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद इन स्कूलों को अधिकतम एक किमी के दायरे में स्थिति अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में जोड़ने की कार्रवाई ...