नवादा, फरवरी 7 -- नवादा, निज प्रतिनिधि सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा मेंपढ़ने वाले विद्यार्थियों के हाथो में नए शैक्षणिक सत्र में नई पाठ्य पुस्तकें होंगी। शिक्षा विभाग की ओर से अभी से इसके लिए कवायद की जा रही है। जिले के 14 प्रखंडों में जनवरी के अंतिम सप्ताह तक 61448 किताबें पहुंच चुकी हैं। डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका कुमारी ने बताया कि अभी तक चौथी और सातवीं कक्षा की हिन्दी, उर्दू व मिक्स किताबें प्रखंडों के बीआरसी में पहुंच चुकी है। इनमें चौथी कक्षा की 34907 तथा सातवीं कक्षा की 26541 किताबें प्रखंडों में पहुंच चुकी है। अभी पहली, दूसरी, तीसरी, पांचवीं, छठी और आठवीं कक्षा की किताबें प्रखंडों में पहुंचनी बाकी हैं। शेष किताबें भी जल्द ही जिले में पहुंचने के आसार हैं। दो साल पहले स्कूलों के विद्यार्थियों को पुस्तक खरीदने के ...