एटा, सितम्बर 1 -- नए शिक्षा सत्र 2025-26 में शासन ने जनपद के 26 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचाालित कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद बीएसए दिनेश कुमार के स्तर से विद्यालयों का चयन कर स्मार्ट क्लास संचालित कराये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए शासन से 26 स्मार्ट क्लासेज परिषदीय विद्यालयों में संचालित कराने के निर्देश दिए गए हैं। शासन से निर्देश मिलने के बाद स्मार्ट क्लास संचालित कराने के लिए विद्यालयों का जल्द चयन किया जाएगा। विद्यालय चयनित होने के बाद उनमें स्मार्ट क्लास संचालन के लिए आवश्यक उपकरण की खरीदा करायी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि एक-दो माह में चयनित होने वाले विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज का संचालन कराया जा सकेगा। एक विद्यालय...