रुद्रपुर, मार्च 7 -- सितारगंज। नए शिक्षा सत्र से पहले किताबों की सूची और रेट लिस्ट जारी कराने की मांग को लेकर नगर पंचायत शक्तिगढ़ के अध्यक्ष सुमित मंडल और बंगाली कल्याण समिति के अध्यक्ष रामचंद्र राय ने मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को ज्ञापन में बताया कि निजी विद्यालय मनमाने तरीके से प्राइवेट प्रकाशन से मिलीभगत कर अभिभावकों पर महंगी किताबों का बोझ लाद देते हैं। जिस कारण अभिभावकों पर फीस के अलावा किताबों का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से आगामी शिक्षा सत्र में किताबों की सूची और रेट लिस्ट जारी कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। उनका कहना है की रेट लिस्ट जारी होने से अभिभावकों को महंगी किताबें के अतिरिक्त बोझ से बचाया जा सकता है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंड...