एटा, अप्रैल 19 -- ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया। नई पुस्तकें पाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अलीगंज क्षेत्र में नए शिक्षा सत्र में पुस्तक वितरित की गई। पीएमश्री माध्यमिक विद्यालय अलीगंज में स्कूली बच्चों को एक से लेकर 8वीं तक की पुस्तकें प्रदान की गई। कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह राठौर, प्रधानाचार्य निशा यादव ने बच्चों को पुस्तक वितरित की। किताब मिलते ही बच्चों के चेहरों पर भी खुशी की झलक दिखाई देने लगी। कायाकल्प प्रभारी ने बताया कि पढ़ाई के मामले में स्कूल, बच्चों का सहयोग करें, जिससे बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके। प्रधानाध्यापिका निशा यादव ने कहा कि समय पर बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। ढकपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगोनापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी पुस्तक वितरि...