लातेहार, दिसम्बर 20 -- बेतला प्रतिनिधि । जे.एस.एस.सी द्वारा चयनित और जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार द्वारा पदस्थापित नए शिक्षक कुश कुमार पांडेय ने शनिवार को यूएमएस कंचनपुर में अपना सेवा योगदान दिया।इसकी जानकारी देते स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर जनेश्वर सिंह ने कहा कि स्कूल में कक्षा छह से आठ के लिए गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक का पद पिछले कई वर्ष से रिक्त था। पर अब नए शिक्षक के योगदान से बच्चों को गणित और विज्ञान विषय की पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी। मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भगवती देबी, शिक्षक आनंद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...