लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में नए और सीमा विस्तार होने वाले निकायों की मौजूदा आबादी की जानकारी मांगी गई है। इसमें पूछा गया है कि निकायों की वस्तुस्थिति क्या है। अपर निदेशक स्थानीय निकाय ऋतु सुहास ने सोमवार को इस संबंध में सभी निकायों को पत्र भेजते हुए पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। शासन ने नए और विस्तार होने वाले निकायों में जरूरत के आधार पर विकास कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू की है। इसके आधार पर विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...