अंबेडकर नगर, जून 23 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के तत्वावधान में विभिन्न मांगों के समर्थन में पेंशनर्स ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के निकट धरना दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन सदर एसडीएम डा.शशि शेखर को सौपा। धरने का संचालन महांमंत्री दयाराम गोंड ने की। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि केन्द्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों में लाए गए विधेयक से पूर्व पेंशनरों और वर्तमान पेंशनरों में विभेद पैदा होगा। पेंशनरों मंे भेद करने के अधिकार प्राप्त करने से उच्चतम न्यायालय के निर्णयों का उल्लंघन होता है और वर्ष 2016 के पहले व इसके पश्चात के पेंशनरों के मध्य सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रदत्त समानता भी समाप्त होने का जोखिम उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि पेंशन उन ...