मुंगेर, नवम्बर 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) 2025 की विस चुनाव परिणाम में जहां मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया, वहीं बिहार में प्रखंड बहुमत से एनडीए की जीत हुई। इससे एनडीए समर्थकों, कार्यकर्ताओं के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जबकि विपक्षी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में मायूसी छायी है और हारने को लेकर मंथन शुरू कर दी है। इसके साथ ही एनडीए को रिकॉड तोड़ परिणाम को भी पचा नहीं पा रहे हैं। शहरवासियों व ग्रामीणों को नचिकेता से है कई उम्मीदें जमालपुर विधानसभा के नए चेहरे के साथ विजयी जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कई उम्मीदें है। शहरी क्षेत्र के नीतीश कुमार पासवान उर्फ पारो पासवान, गोपाल मंडल, रिजवान आलम, मोकिम साहब, जुम्मन आलम सहित शहरवासियों को नचिकेता मंडल से उम...