बांका, नवम्बर 13 -- बांका, एक संवाददाता। बांका विधानसभा क्षेत्र के नए विधायक के समक्ष अब विकास की कई बड़ी चुनौतियां होंगी। स्थानीय जनता को उम्मीद है कि विधायक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे। बांका नगर क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग चंदन नदी पर लाइटिंग की व्यवस्था की है, ताकि रात के समय आवाजाही में लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा जिले में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी आवश्यकता है, जिससे किसानों को पानी की कमी से जूझना न पड़े। ग्रामीण इलाकों में अब भी कई सड़कों का निर्माण अधूरा है, जिन्हें जल्द पूरा करने की अपेक्षा की जा रही है। साथ ही लोगों की यह भी मांग है कि बांका से कुछ नई ट्रेनों की शुरुआत हो, ताकि जिले से सीधे महानगरों तक यात्रा सुगम हो सके। जनता का कहना है कि यदि विधायक इन बुनियादी मुद्...