कुशीनगर, फरवरी 24 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े परतावल फीडर के लगभग 45 गांवों में बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी। सांसद विजय कुमार दुबे ने कारीतीन में 6.15 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले नवीन विद्युत उपकेंद्र का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि कारीतीन में बनने वाले इस सब स्टेशन से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी, वहीं ओवरलोड की समस्या भी समाप्त होगी। ओवरलोड के करण बार बार ब्रेकडाउन से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस सब स्टेशन से लगभग 45 गांव लाभान्वित होंगे। गर्मी के मौसम में कप्तानगंज फीडर से 45 गांव को बिजली मिलती थी, अब उनके लिए यह नया सब स्टेशन दो माह के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। सांसद ने इसके साथ ही कप्तानगंज विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि...