प्रयागराज, सितम्बर 3 -- जिला पंचायत सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विजय गौतम के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नए विद्युत उपकेंद्र के लिए जमीन आवंटित कराने की मांग की। डीएम ने आश्वासन दिया कि तीन दिन में जमीन आवंटित कर दी जाएगी। थरवई विद्युत उपकेंद्र बाढ़ में हर बार डूब जाता है। इससे करीब पचास गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। कई वर्ष से बिजली विभाग राजस्व विभाग से नया विद्युत उपकेंद्र बनाने के लिए जमीन की मांग कर रहा है। एसडीएम सोरांव ने राजस्व टीम से बड़नपुर गांव में जमीन की पैमाइश और सीमांकन कर इसकी फाइल सीआरओ को भेज दी थी। तब से आगे की प्रक्रिया ठप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...