भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) में नव नामांकित विद्यार्थियों के हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चार दिसंबर तक सभी विभागों से हॉस्टल लेने के इच्छुक विद्यार्थियों का आवेदन विभागों से अग्रसारित कराकर विवि में जमा करना है। हॉस्टल आवंटन को लेकर विवि ऐसे कमरों को भी विद्यार्थियों को आवंटित करेगी, जो अवैध कब्जे में हैं। इसके लिए आवंटन से पूर्व अवैध कब्जा हटाने को लेकर कवायद की जाएगी। डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। सौ से ज्यादा कमरों में अवैध लोग किए गए हैं चिन्हित विवि के पीजी पुरूष हॉस्टलों में अधीक्षकों द्वारा जो सूची दी गई है, उसमें सौ से ज्यादा लोग अवैध तरीके से हॉस्टलों के कमरे में कब्जा जमाए हुए हैं। यही नहीं वे पूर्व से रहने वाले व...