बलिया, अगस्त 12 -- बलिया, संवाददाता। राज्य स्पॉन्सरशिप योजना के प्रथम तिमाही में 28 बच्चे चिह्नित किए गये हैं। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन बच्चों के खाते में जल्द ही चार हजार रुपये भेजा जायेगा और यह हर महीने धनराशि 18 वर्ष की आयु योजना के तहत दिया जायेगा। प्रोवेशन विभाग द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही इनके खाते में यह राशि भेज दी जायेगी। पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत जिले के 76 बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है। योजना से लाभ प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या जनपद में 104 हो जायेगी। प्रदेश सरकार ऐसे बच्चों के लिए जो मुश्किल हालात में सामाजिक और आर्थिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं, उन्हें पुर्वासित करने के लिए महिला कल्याण विभाग के जरिए राज्य स्पॉन्सरशिप योजना संचालित कर रही है। इसमें ऐसे बच्चों को चिह्नित किय...