फिरोजाबाद, अप्रैल 9 -- फिरोजाबाद। योगी सरकार नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश के डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनाएगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को Rs.500000 रुपये तक का ब्याज मुक्त बैंक लोन दिलाया जाएगा। जिससे वह अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। सुहागनगरी के 2200 युवाओं को इसका लाभ मिलने जा रहा है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। विश्व के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रदेश में एक लाख एवं आगामी 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार युक्त बनाना है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के अंतर्गत प्रदेश के लाख लक्ष्य के विपरीत सापेक्ष कुल 41354 मामलों में 1620 करोड़ का बै...