पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में अप्रैल से सितंबर तक 24311 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया। डीडीएम राजीव कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से अबतक चौबीस हजार तीन सौ ग्यारह लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है। जबकि इस दौरान 24106 जीवित बच्चों का जन्म हुआ। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 44586 जीवित बच्चों ने जन्म लिया और 47112 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया। डीआरसीएचओ डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन कर रूटीन टीकाकरण को बेहतर रूप से संपन्न करने के लिए एएन एम को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण में टीकाकरण का सही समय, देने का सही तरीका, एएफसी, ड्यू लिस्ट के तहत टीका लगाना आदि शामिल है। आमतौर पर नवजात बच्चों को समयावधि तक 12 बीमारी से बचाने के लिए 1...