पटना, जून 6 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन नए बिहार के विजन के साथ उतरेगा। वर्तमान राज्य सरकार के पास जनता के हित के लिए कोई विजन नहीं है। शुक्रवार को स्थानीय एक होटल में जदयू के पूर्व प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलान के बाद प्रेस को संबोधित कर रहे थे। कई और डॉक्टरों ने भी वीआईपी की सदस्यता ली। मुकेश सहनी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। आरोप लगाया कि आज प्रखंड और जिला स्तरीय अस्पताल में मरीजों को बिना इलाज किए पटना रेफर कर दिया जा रहा है। महागठबंधन सरकार बनने पर पॉलिसी बना कर सुनिश्चित किया जाएगा कि रेफर के बाद सरकार की जिम्मेदारी होगी कि मरीज को संबंधित अस्पताल तक पहुंचा कर बेड दिलाए। उन्होंने हाल में मु...