नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट के छात्रों व शोधकर्ताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्रों को नए विचारों के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ना चाहिए। प्रधान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन में जताए गए दृष्टिकोण के अनुरूप आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक गति को बढ़ाने की जरूरत है ताकि वर्ष 2047 तक समृद्ध भारत के दृष्टिकोण को पूरा किया जा सके। केन्द्रीय मंत्री ने छात्रों के साथ बातचीत में उनके सप...