रांची, मई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में शुक्रवार को गणित और सांख्यिकी विभाग और आईक्यूएसी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नए विचारों के लिए प्रोत्साहित करना और क्रियान्वयन संबंधी जानकारी उप्लब्ध कराना था। कार्यशाला में सैमसंग मार्केटिंग टीम के सदस्यों ने लगभग 500 विद्यार्थी का ज्ञानवर्धन किया। प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने कहा कि ज्ञान छिपने की चीज नहीं है, इसे बिखेरकर स्वयं के काम में निखार लाया जाता है। सैमसंग मार्केटिंग टीम के गौरव त्यागी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नए मौलिक विचारों को सफल बनाने के लिए टिप्स दिए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ रमन कुमार दास, परीक्षा नियंत्रक बीके सिन्हा, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ शिव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ प्रभात केनेडी सोरेंग, डॉ वि...