धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जीएसटी संशोधन के कारण इस साल नए वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। पिछले दस महीने में 56 हजार नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। भले ही नए वाहनों की बिक्री ने नए आयाम छुए हों, लेकिन धनबाद के लोगों को पुराने वाहनों से मोहभंग नहीं हो रहा। 15 वर्ष से पुराने वाहन रखनेवालों की संख्या भी सर्वाधिक है। परिवहन विभाग में 15 वर्ष से पुराने वाहनों के लिए री रजिस्ट्रेशन के लिए हर रोज आवेदन आ रहे हैं। फिटनेस के लिए आए 11 हजार आवेदन इस वर्ष 10 महीने में एमवीआई को फिटनेस के लिए 11 हजार 301 आवेदन आए। इनमें से 6111 को स्वीकृति दी गई। वहीं 13 वाहन फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। ये आंकड़े बताते हैं कि पुराने वाहनों को लेकर अभी भी क्रेज बरकरार है। कई शोरूम पुराने वाहनों को उचित दाम देकर नए वाहन देते हैं, इस एक्सचेंज ऑफर...