हल्द्वानी, जून 24 -- - नगर निगम द्वारा नए वार्डों के व्यावसायिक भवनों पर लगाया गया है टैक्स - नोटिस मिलने पर व्यापारियों और पार्षदों ने बिना सुविधाएं बढ़ाए टैक्स लिए जाने का किया विरोध हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम के नए वार्डों में बिना सुविधाओं का विकास किए भवन कर लिए जाने का विरोध शुरू हो गया है। मुखानी वार्ड के निवासियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा, वहीं व्यापारियों ने बैठक कर टैक्स लिए जाने को जन विरोधी कार्रवाई बताया। हल्द्वानी के 33 नए वार्ड के व्यावसायिक भवनों से टैक्स लिए जाने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किए है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बैठक कर कहा कि निगम में शामिल करते समय दस साल तक टैक्स नहीं लगाए जाने का आश्वासन शासन द्वारा दिया गया था। इस दौरान वार्ड में जरूरी सुविधाओं का विकास किया जाना था...