विकासनगर, सितम्बर 26 -- मां शाकुम्भरी देवी झंडा सेवा समिति के तत्वावधान में छावनी बाजार स्थित माता के स्थान पर शुक्रवार को शाकुम्भरी माता के झंडे को नए वस्त्र पहनाकर दोबारा मूल स्थान पर स्थापित किया गया। इस दौरान पूरा छावनी बाजार माता के जयकारों से गूंज उठा। छावनी बाजार स्थित माता शाकुम्भरी देवी के स्थान पर शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि को हर वर्ष झंडा चढ़ाया जाता है। इस वर्ष भी सुबह माता के झंडे के पुराने वस्त्र निकाले गए। शाम को आचार्य विद्यादत्त जोशी ने मंत्रोच्चारण करते हुए दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि पंच द्रव्यों से माता रानी के झंडे को श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धापूर्वक स्नान कराया गया। जिसके बाद माता के झंडे को नए वस्त्र धारण करा उनके मूल स्थान पर स्थापित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया झंडा...