देवरिया, दिसम्बर 28 -- सुरौली (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले में अक्टूबर 2022 में अस्तित्व में आए सुरौली थाने के पास नए वर्ष में खुद का भवन होगा। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा प्रशासनिक भवन तैयार कर लिया गया है, जबकि आवासीय भवन का निर्माण कार्य संचालित हो रहा है। विभाग अपने निर्माण कार्य का समय पूरा कर चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रशासनिक भवन हैंडओवर होने के साथ ही थाना उस में शिफ्ट हो जाएगा। करीब 18 करोड़ रुपये से प्रशासनिक व आवासीय भवन अत्याधुनिक तरीके से बना है। जिसमें टाइप ए, टाइप B, बैरक, गैरेज बंदी गृह के साथ कैंटीन भी शामिल है। 2022 में सुरौली थाने को शासन से मंजूरी मिली। सदर कोतवाली, भलुअनी, मदनपुर व रुद्रपुर थानों से 69 गांव को काटकर नया थाना सुरौली बनाया गया। 10 अक्टूबर 2022 से यह थाना किराये के भवन में संचालित हो...