बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती। नए वर्ष में महिला जागरूकता के लिए चलने वाले विशेष अभियान को लेकर पुलिस प्रशासन ने रोस्टर जारी कर दिया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि महिला जागरूकता के लिए बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन जनवरी माह से रोस्टर की व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा। जिले के सभी थानाक्षेत्रों में महीने के प्रत्येक रविवार को तय स्थान पर बहू-बेटी सम्मेलन होगा। रोस्टर पूर्व से जारी होने से अधिक से अधिक महिलाएं व युवतियां इसमें प्रतिभाग कर सकेंगी। बता दें कि मिशन शक्ति फेज पांच के तहत बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला अधिकार, नए कानूनों के साथ ही साइबर जागरूकता भी पाठ आधी आबादी को पढ़ाया जा रहा है। साथ ही सम्मेलन के तहत महिलाओं की पारिवारिक समस्याओं आदि के बारे में भी जानकारी जुटाकर इसके निस्तारण का प्रयास किया जाता है। अब जिले क...