रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। नए वर्ष में दक्षिण पूर्व रेलवे और रांची रेलमंडल में नई सौगात मिलेगी और कई कार्य का शुभारंभ के साथ नई योजनाओं की शुरूआत होगी। इसमें देशभर में पहली स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस दक्षिण पूर्व रेलवे को मिल सकती है। यह ट्रेन हावड़ा से दिल्ली रुट के लिए होगी। छह दिन नियमित रूप से चलेगी, इसमें 16 आधुनिक स्लीपर कोच होगा। साथ रांची-लखनऊ के लिए नई ट्रेन मिलने, रांची-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव, रांची-आनंदविहार एक्सप्रेस का जयपुर तक विस्तार की संभावना, हटिया-सांकी पैसेंजर का विस्तार हजारीबाग टाउन तक होने की उम्मीद और राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन डालटनगंज होकर चलने का आसार है। इसके अलावा रांची स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार प्रारंभ होगी। रांची स्टेशन का मुख्य स्टेशन भवन का निर्माण कार्य ...