देवरिया, दिसम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर कुछ वर्ष पहले खोले गए चार थानों में से तीन थानें आज भी किराये या सरकारी भवन में संचालित हो रहे हैं। नए वर्ष 2026 में इनके पास खुद का अपना भवन होगा। तीनों थानों के भवन लगभग बनकर तैयार हो गए हैं। जल्द ही इनका लोकार्पण हो सकता है। इसकी तैयारी विभागीय स्तर पर चल रही है। जिले में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए कुछ वर्ष पहले बरियारपुर व महुआडीह थाना सृजित किया गया। इसके बाद सुरौली व श्रीरामपुर थाना सृजित किया गया। बरियारपुर थाना पहले करौंदी पुलिस चौकी में संचालित किया गया। इस थाने का भवन बनकर तैयार हो गया और अब यह थाना बरियारपुर थाने के भवन से ही संचालित होता है। जबकि महुआडीह थाना पुलिस चौकी के भवन में ही अभी संचालित हो रहा है। यहां भी भवन बनकर लगभग तैयार हो गया...