गोपालगंज, जनवरी 1 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते साल के आखिरी सात दिनों से धुंध, कोहरे और बादलों के आगोश में छिपी सूर्य की किरणें नए साल के पहले दिन आखिरकार चमक उठीं। दिन के समय धूप खिलने से जिलेवासियों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की, लेकिन रात के समय गलन बढ़ने से लोग परेशान रहे। नए साल के जश्न में शामिल होने वालों के लिए यह मौसम किसी सौगात से कम नहीं रहा। गोपालगंज जिला 17 दिसंबर से शीतलहर की चपेट में है। बीते 25 दिसंबर को नौवें दिन धूप निकली थी, इसके बाद लगातार कोहरे और धुंध के कारण सूरज के दर्शन नहीं हो पाए। इधर गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे सूरज की किरणें दिखाई दीं और कुछ ही देर बाद धूप खिलने लगी, जिससे जिलेवासियों को राहत महसूस हुई। हालांकि आंशिक रूप से शीत दिवस का प्रभाव बना रहा। गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान में दो डिग्री स...