जहानाबाद, जनवरी 1 -- किंजर, एक संवाददाता। नए वर्ष के पहले दिन किंजर क्षेत्र में सभी उम्र के लोगों ने काफी संख्या में मठ मंदिर ठाकुरबाड़ी आदि देवालयों में श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की एवं अपने घर परिवार की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस मौके पर किंजर पुनपुन नदी घाट स्थित सूर्य मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, किंजर ठाकुरबाड़ी, किंजर बाजार स्थित मां शीतला मंदिर, उज्जैन पट्टी मोहल्ला स्थित प्राचीन देवी मंदिर, किंजर मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना एवं प्रसाद का भोग लगाते श्रद्धालुये देखे गए। इस अवसर पर मंदिरों को भी रंगीन एवं आकर्षक लाइटों से सजाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...