उरई, जनवरी 1 -- कोंच, संवाददाता। नए साल के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। पूरा बाजार रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक गुलदस्तों की खुशबू से महक उठा। खासतौर पर युवाओं में नए साल को लेकर अलग ही उमंग दिखाई दी जिसका असर सीधे फूलों के बाजारों में नजर आया नगर के प्रमुख इलाकों में चन्दकुआ चौराहा और मार्कण्डेश्वर तिराहा पर फूलों की दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया था सुबह से ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने गुलाब लिली जरबेरा सहित विभिन्न प्रकार के फूलों से आकर्षक बुंके और कोन गुलदस्ते तैयार किए नववर्ष पर शुभकामनाएं देने के लिए फूलों की खरीददारी जमकर हुई चन्दकुआ स्थित फूल विक्रेता नीलेश हरि ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर फूलों और गुलदस्तों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने ब...