गोपालगंज, जनवरी 1 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में गुरुवार को नववर्ष 2026 की धूम मची रही। जिलेवासियों ने काफी उत्साह व उल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया। बच्चों व युवाओं से लेकर बुजुर्ग सुबह से लेकर शाम तक नए वर्ष के जश्न में डूबे रहे। थावे जंगल, नारायणी रिवर फ्रंट, कुचायकोट के बेलबनवा मंदिर, भोरे के लखराव बाग, गंडक नदी के किनारे घाटों व बालू के रेत पर और हथुआ के गोपाल मंदिर में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। हहां लोगों में नए साल का जश्न मनाने को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखा। लोगों ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया। शहर से लेकर गांवों तक चहल-पहल के साथ उत्सवी नजारा रहा। पिकनिक,सैर सपार्ट व दावतों का दौर देर शाम तक चलता रहा। लोगों ने एक दूसरे को गुलाब व बुके देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। थावे जंग...